जीवक एवं आयुर्विशारद अवार्ड | शासकीय (स्वाशासी) आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय
दिनांक 6 अगस्त को विद्यालय में हिमालया वेलनेस कंपनी द्वारा बीएएमएस (BAMS) अंतिम वर्ष में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को जीवक एवं आयुर्विशारद अवार्ड प्रदान किया गया। जीवक अवार्ड श्री मयंक एवं आयुर्विशारद कु. मानसी गुप्ता को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व प्राचार्य डॉ. कुलश्रेष्ठ एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा धन्वन्तरी भगवन की पूजा की गयी। अवार्ड प्राचार्य डॉ. कुलश्रेष्ठ द्वारा प्रदान किया गया। हिमालय वेलनेस कंपनी की ओर से डॉ. नवीन खड़े उपस्थित रहे।