शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय निपनिया रीवा
Marquee Example
Insights from the IEC Meeting | कायस्थ समाज द्वारा व्हील चेयर दान दी गयी | बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम फीस स्ट्रक्चर (बैच 2023-24) | निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन | प्रथम रास्ट्रीय आयुर्वेद क्रीडा महोत्सव 2018 | धन्वन्तरी सम्मान – डॉ .ओ .पी.द्विवेदी (2017) | SCIENTIFIC PAPER PRESENTATION | OUTSTANDING AWARD- Dr Grima Tiwari | Case Study Of Vipadika 2022 | अग्निकर्म, पक्षाघात, किडनी में इंफेक्शन, दर्द से राहत के लिए आयुर्वेदिक उपचार और इस सब बीमारियों को जड़ से खत्म करने के किये हम आपके साथ हैं :- शासकीय (स्वशासी) आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, रीवा (म.प्र.) | अग्निकर्म, पक्षाघात, किडनी में इंफेक्शन, दर्द से राहत के लिए आयुर्वेदिक उपचार और इस सब बीमारियों को जड़ से खत्म करने के किये हम आपके साथ हैं :- शासकीय (स्वशासी) आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, रीवा (म.प्र.) |

नेत्र शिविर संपन्न

नेत्र शिविर संपन्न

दिनांक 25 जुलाई को शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय निपनिया रीवा में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काला मोतिया ,सफेद मोतिया, आंखों से पानी आना, आंखें लाल होना ,ग्लूकोमा आदि अनेक नेत्र रोगों के लगभग 81 मरीजों ने जांच करा कर चिकित्सा लाभ प्राप्त किया। शिविर में डॉ डीके साहू एवं डॉ निशा ने अपनी सेवाएं प्रदान करी ।

सेनीटाइजर दान दिया गया !

शहर के श्री अनिल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव एवं अन्य लोगों ने लगभग ₹20000 का सैनिटाइजर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सालय को दान स्वरूप प्रदान किया दान के पश्चात औषधि पौधों का रोपण भी किया गया दान प्राप्त करने के पश्चात प्राचार्य डॉ दीपक कुलश्रेष्ठ एवं डॉ निधि मिश्रा अधीक्षक ने संस्था को धन्यवाद दिया।

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

situs 4d casamontoya.com.mx simplymandys.mx