वृक्षारोपण कार्यक्रम – शासकीय (स्वाशासी) आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल
वृक्षारोपण कार्यक्रम:
दिनांक: 06.07.2024
शासकीय (स्वाशासी) आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल के औषधि उत्थान में महाविद्यालय अधिकारियों एवं छात्र – छात्राओं के बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। आवला, बहेडा अशोक, मुनगा, आदि के कुल 70 पौधे रोपित किये गये।
कार्यक्रम में डॉ. पभंजन आचार्य, डॉ. ओ. पी. द्विवेदी, डॉ. संजीव खुजे आदि उपस्थित रहे।