विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन – शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, रीवा (म.प्र.)
दिनांक 5 जून को शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय रीवा में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किया एवं पर्यावरण को बचाने के उपायों पर चर्चा की उसके पश्चात छात्र-छात्राओं के बीच पर्यावरण के ऊपर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया अंत में महाविद्यालय के औषधि उद्यान में विद्यालय के अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें गिलोय, हरड़ ,बहेड़ा,आंवला एवं अन्य औषधि पौधों को रोपित किया गया एवं उनको बचाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉक्टर दीपक कुलश्रेष्ठ द्वारा सभी अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण करवाया गया। कार्यक्रम का संयोजन द्रव्यगुण विभाग के डॉ. विपिन चौरसिया, डॉ. शैवाल मिश्रा एवं डॉ. निधि मिश्रा द्वारा किया गया।